बालिका से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी को जेल भेजा


प्रवीण पाण्डेय
मैनपुरी – पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन व सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बिछवां इंस्पेक्टर विदेश पाल सिंह ने पुलिसबल के साथ चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।


थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी चार वर्षीय बालिका 26 जनवरी को अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव अडूपुर निवासी प्रेमपाल राजपूत पुत्र फौजदार बालिका को उसके घर के पास खाली पड़े प्लाॅट में ले गया। जहां पर उसने बालिका के साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बालिका बचकर वहां से निकली और पूरी बात अपने घर पर बताई। घटना की रिपोर्ट बालिका की मां ने थाने में दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर ने पुलिसवल के साथ वीते दिन आरोपी को करीमगंज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...