प्रयागराज में तहसील से अभिलेख गायब, राजस्व की रिपोर्ट से पता चलेगा कितनों की जमीन पर किया कब्जा

प्रयागराज।

प्रयागराज के सोरांव तहसील से राजस्व अभिलेख गायब कर दिया गया था। इसके बाद फर्जी खसरा और खतौनी के जरिए जमीन पर कब्जा करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया था। अब पुलिस ने राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी है। इसमें जालसाजी करके उनके जमीनों को बेचने और खरीदने के साथ ही जिन पर अवैध तरीके से कब्जा हुआ है, उसके बारे में जानकारी मांगी गई है।

ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्व की रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि आखिरकार कितनों की जमीन पर कब्जा किया गया है। अभी तक छानबीन में सरकारी और किसानों की जमीन पर कब्जा करके प्लाटिंग करने के बारे में पता चला है। हालांकि कई ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने पुलिस से खुद की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की है।

इन आरोपितों की पुलिस को तलाश है

अधिकारियों का यह भी कहना है कि साथ ही मामले में फरार चल रहे पूर्व चेयरमैन, रिटायर्ड लेखपाल समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी होने पर कुछ तथ्य भी सामने आ सकते हैं। लिहाजा सभी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए हैं। पुलिस के साथ ही एसओजी की टीम को भी लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि मऊआइमा कस्बा से लेकर कई गांव की जमीनों पर जालसाजी करके कब्जा किया गया है। राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद से इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सरकारी जमीन और तालाब पर कब्जा करने के संबंध में भी राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी जा रही है। ताकि उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई हो सके।

पुलिस चार आरोपितों को जेल भेज चुकी है

सोरांव पुलिस अब तक इस प्रकरण में रिटायर्ड लेखपाल, भू-माफिया समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि नगर पंचायत मऊआइमा के पूर्व चेयरमैन शोएब अंसारी, रिटायर्ड लेखपाल अशफाक समेत नौ आरोपित अभी फरार हैं।

खबरें और भी हैं...