पैसों की डिमांड न पूरी होने पर बेटे ने बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला, इस वजह से था नाराज

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक कलयुगी बेटे ने पैसों की डिमांड न पूरी होने पर अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पिता की हत्या के बाद उसने घटना को लूट का रूप देने के लिए घर के अन्य सदस्यों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और पिता के पास रखे 38 हज़ार रुपये भी अपने बिस्तर के नीचे छिपा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिए जाने का शोर मचाया। हालांकि लूट व हत्या की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चंद घटे के भीतर हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर इस वारदात का खुलासा कर दिया।

जानकारी के अनुसार, कलयुगी बेटे द्वारा बाप की हत्या की यह सनसनीखेज वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के दत्तनगर विसेन गांव की है। यहां के रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड कमर्चारी बुजुर्ग ईश्वरदीन कुछ दिन पहले बैंक से पेंशन के 13 हज़ार रुपए निकालकर लाए थे और किश्त का भी 25 हज़ार रुपये मिला था।

टैंपो खरीदने के लिए पैसे मांग रहा था बेटा

बताया जा रहा है कि यह पैसा उसका बेटा सुकई टैंपो खरीदने के लिए मांग रहा था लेकिन ईश्वरदीन रुपये देने को तैयार नहीं थे और इसी बात को लेकर सुकई अपने पिता ईश्वरदीन से नाराज था। मंगलवार की देर रात उसने अपने पिता पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी और उसके पास रखे 38 हजार रुपये ले जाकर अपने बिस्तर के नीचे छिपा दिया।

घटना को लूट और हत्या का रुप देने की कोशिश की

इसके बाद घटना को लूट का स्वरूप देने के लिए हत्यारे बेटे ने घर के अन्य सदस्यों का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपने चाचा को फोन से बदमाशों द्वारा लूट किए जाने व पिता की हत्या किए जाने की सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची और सुकई से पूछताछ की तो हत्या व लूट की सूचना संदिग्ध दिखाई पड़ी।

सुकई से जब पुलिस ने कड़ाई की तो वह टूट गया और पिता की हत्या किए जाने की बात स्वीकार कर ली। हत्यारे बेटे की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी व रुपये भी सुकई के कमरे से बरामद कर लिया। पुलिस सुकई को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

खबरें और भी हैं...