चौरीचौरा शताब्दी समारोह में पूरे उपनगर में घर-घर लहराएगा तिरंगा

सीएम व राज्यपाल समारोह में करेंगे सहभागिता

चौरीचौरा,गोरखपुर। चौरीचौरा शताब्दी समारोह चार फरवरी से शुरू होगा। कार्यक्रम स्थल पर पांडाल सजावट से लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रही। मंगलवार को मण्डलायुक्त जयंत नार्लीकर ने विधायक, डीएम, सीडीओ व डीआईजी समेत आयोजन समित के सदस्यों संग बैठक कर कार्यक्रम का रूपरेखा की समीक्षा किया तथा समारोह स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। और संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने बताया कि पांडाल में तीन हजेर लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी और चौरीचौरा में घर घर व दुकानो और रास्ते के किनारे चार फरवरी को तिरंगा झंडा लगाया जाएगा ।

चार फरवरी से दो दिवसीय चौरीचौरा शताब्दी बर्ष समारोह की शुरूआत किया जाएगा । जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व राज्यपाल आदि भाग लेंगे । चार फरवरी 1922 को चौरीचौरा आंदोलन के दौरान बिट्रिश हुकूमत के जुल्म का जबाब चौरीचौरा के सत्याग्रहियों ने चौरीचौरा को फूक कर दिया था । जिसमे बिट्रिश हूकूमत के थानेदार गुप्तेश्रर सिंह सहित 23 पुलिसकर्मी जलकर मर गए थे । चौरीचौरा थाना फूंकने के आरोप में बिट्रिश हुकूमत ने 19 सत्याग्रहियों को 2 जुलाई 1923को प्रदेश के विभिन्न जेलों मे फांसी पर लटका गया था । चार फरवरी 2021 से चार फरवरी 2022 तक पूरे प्रदेश चौरीचौरा शताब्दी बर्ष समारोह प्रदेश सरकार द्वारा के सभी जिलों के शहीद स्मारक आदि स्थानो पर घूमघाम से मनाया जाएगा ।

शहीद स्मारक का फौबारा चलना हुआ शुरू

शहीद स्मारक मे बर्षों मे बंद पानी का फौबारा चलना हुआ शुरू । शहीद स्मारक परिसर मे रोशनी के लिए तरह तरह की आर्कषण एललीडी साइट आदि लगाए जा रहे है ।

शहीद स्मारक के दिवालो पर चौरीचौरा कांड शहीदो की बनाई है चित्र

चार फरवरी 1922 के चौरीचौरा कांड के 19 शहीद वीर सपूतो की शहीद स्मारक परिसर के अंदर दीवारों पर चित्र परिचय के साथ चित्रावली बना गया है । इसी तरह परिसर के दो तरफ के दीवारों पर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के नायकों का चित्र बनाया गया है । जो लोगो के लिए आर्कषण केन्द्र बना हुआ ।

शहीद स्मारक के बगल मे बने रहा है हेलीपैड
शहीद स्मारक के बगल सटे अशोका आयरन रोली मिल के परिसर मे सीएम और राज्यपाल के लिए हेलीपैड पीडब्लूडी के द्वारा बनाया जा रहा है।

कमीश्रनर जंयत नार्लिकर के साथ विघायक संगीता यादव , डीआइजी राजेश जी मोदक, डीएम के विजेन्द्र पांडियन , सीडीओ इंन्द्रजीत,एडीएम राजेश सिह, एसडीएम पवन कुमार, सीओ दिनेश कुमार सिंह मुंडेरा बाजार के पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता, समेत आदिअघिकारी उपस्थित रहे ।

खबरें और भी हैं...