
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि टीकाकरण की सम्पूर्ण तैयारी टीकाकरण से पूर्व कर ली जाए उन्होंने कहा कि कोविड टीका करण राष्ट्रीय हित के साथ-साथ जनहित का कार्यक्रम है, जिसके द्वारा देश को कोविड मुक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त हो सके। उन्होंने निर्देश दिए की शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का संचालन दक्ष चिकित्सकों एंव प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा किया जा रहा है, जिसमें किसी भी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की कोविड टीकाकरण कार्य को प्रभावित करने वाले अथवा उसके सम्बन्ध में भ्रांतियां फैलाने वाले तत्वों के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह आज शाम 3ः30 बजे विकास भवन के सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन जिला टास्क फोर्स के संबंध में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड टीकाकरण के लिए जिन्हें चिन्हित किया गया है, उनका शत प्रतिशत रूप से टीका करण कराना सुनिश्चित कराएं तथा अन्य विभागीय अधिकारी भी सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीकाकरण लगवाने के लिए चिन्हित किया गया है, वे उनका शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। उन्होने बताया कि कल आयोजित होने वाले टीकाकरण के लिए प्रशासनिक, चिकित्सीय, सुरक्षा एवं सहायक नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं जो कि समस्त व्यवस्थाओ केा सुचारू रूप से सम्पादित करायेगें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि 4 व 5 फरवरी को आयोजित होने वाले वैक्सीनेशन को पूरी संवेदनशीलता और सजगता के साथ सम्पन्न कराते हुए सभी आवश्यक सूचनाएं निर्धारित समय में शासन को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य को पूरी गुणवत्ता के आधार पर शत प्रतिशत पूरा कराना सुनिश्चित करे और उसकी सूचना समय से कोविन ऐप पर फीड करना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशा0 विनोद कुमार गौड़, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विजय कुमार यादव, एसपी सीटी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त एमओआईसी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।








