
रूपईडीहा/बहराइच । स्थानीय पुलिस ने ऑटो पार्ट्स बिना कस्टम कराएं अवैध तरीके से नेपाल ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को उप निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार यादव मय हमराही कांस्टेबल मनोज गोंड , कांस्टेबल जसविंदर यादव द्वारा क्षेत्र की देखभाल व रात्रि गश्ती के दौरान बरथनवा बाग के पास चार बोरी में विभिन्न प्रकार के मोटर पार्ट्स के साथ अभियुक्त संजय सुनार पुत्र घनश्याम सुनार निवासी जैसपुर जिला बाके नेपाल को गिरफ्तार किया गया ।जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायलय सदर बहराइच रवाना किया गया l













