
बड़हलगंज में स्व.रामछबीले श्रीवास्तव स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे मऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देवरिया की टीम को 18 रन पराजित कर चमचमाते ट्राफी पर कब्जा करने के साथ 50 हजार का पुरस्कार जीता। उप विजेता देवरिया को ट्राफी के साथ 25 हजार का पुरस्कार मिला। जब कि देवरिया के खिलाड़ी प्रशान्त को मैन आफ द सीरीज के रुप मे चमचमाती बाइक मिली। मुख्य अतिथि गण समाजसेवी आलोक गुप्ता, डा. एच एन सिंह, प्राचार्य डा. राकेश पाण्डेय ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किया। वक्ताओं ने कहा कि खेल मे हार-जीत चलती रहती हैं। हारने वाली टीम को हताश होने की बजाय अपनी कमी को दूर कर और अच्छा करना चाहिए।
बुधवार को टास जीत कर मऊ की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 147 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें राहुल ने 42, एहसान ने 22 रन का योगदान किया। लक्ष्य का पिछा करते हुए देवरिया की टीम 17 ओवर मे सभी विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। इस दौरान संरक्षक संत विजय सिंह, मोनू श्रीवास्तव, डेजू सिंह, मुकेश राय, राजप्रकाश शाही, नीरज तिवारी, अमरनाथ तिवारी, भवनाथ त्रिपाठी, रामपाल सिंह आदि सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।








