
भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को लखनऊ से वर्चअल माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलो में निर्मित होने वाले 1800 करोड़ की लागत से 146 परियोजनाओ का लोकार्पण एवं 170 परिजोजनाओ का शिलान्यास किया गया। जिससे बाढ़ विभीषिका से नागरिको के जान माल को सुरक्षित किया जा सके। इस अवसर पर उपरोक्त परियोजनाओ को 15 मई 2021 से प्रारम्भ करने के निर्देश भी दिये गये है।
लोकार्पण के क्रम में जनपद मीरजापुर में बाढ़ नियंत्रण के लिये एम0सी0डी0 प्रखण्ड में 1147.43 लाख के परियोजना का शिलान्यास तथा सिचाई खण्ड चुनार के 549.66 लाख एवं 546.72 लाख की परियोजना का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री जी कहा कि बाढ़ के संकट से निपटने के लिये परियोजनाओ को समय से प्रारभ करते हुये समय से ही पूर्ण कराये ताकि प्राकृतिक आपदा से लोगो को बाहर निकालकर आर्थिक समृद्धि व खुशहाली के रास्ते पर लाया जा सके। इस अवसर पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा श्रीमती शुचिस्मिता मौर्य, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह के अलावा सिचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।








