कैसरगंज/बहराइच l सीडीओ बहराईच कविता मीना ने तहसील कैसरगंज क्षेत्र के भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज,का निरीक्षण किया। सीडीओ बहराइच सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव के साथ पहुंचकर चिकित्सालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में साफ सफाई तथा स्वच्छता को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधीक्षक डा0 एन0के0सिंह को दिया।
उन्होंने बीडीओ रवि कुमार को चिकित्सालय परिसर में साफसफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने किचन घर, शिशु वार्ड, खेल वार्ड,आशा प्रतीक्षालय, नर्स स्टेशन, ऑपरेशन थिएटर, मिनी स्किल लैब,आदि का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में बन रहे चाहरदीवारी के काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। तथा परिसर में लगे अनावश्यक व पुराने पोस्टरों को अपने समक्ष हटवाया। इसके पश्चात वे ग्राम पंचायत परसेण्डी स्थित ए.एन.एम. सेन्टर व आॅगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
अवसर पर मुख्य , मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीएम एनएचएम सरजू खान, ए.सी.एम.ओ. डाॅ. अजीत चन्द्रा, डी.सी.पी.एम. मोहम्मद राशिद, खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज रवि कुमार,एम.ओ.आई.सी. डाॅ. एन.के. सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।