
अब भूख हड़ताल करने पर विवस है पीड़ित दम्पति
कप्तान साहब दबंगो से मेरी पुष्तैनी जमीन दिलवा दो !
भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। जरवल रोड थाना अंतर्गत बसाहिया जगत मे एक गरीब परिवार की पुष्तैनी भूमि पर दबंगो ने अवैध कब्जा कर लिया जब पीड़ित अपनी उसी जमीन पर मड़हा रखने गया तो पीड़ित दंपती की दबंगो ने लाठी डंडो से जमकर धुनाई कर दी पीड़ित ने इसकी शिकायत इलाकाई पुलिस समेत डीएम व सिटी मजिस्ट्रेट से की जब कोई सुनवाई न हुई तो ये दम्पति गाँव मे ही धरने पर बैठ गया तीन दिन से धरने पर बैठे पीड़ितों की किसी अधिकारी ने ध्यान नही दिया तो ये लोग बुद्धवार से भूख हड़ताल पर जाने को विवश हो गए।जरवल रोड थाने के बसाहिया जगत के रहने वाले पीड़ित दंपती ननकई व इसका पति राधेश्याम ने बताया कि गाँव के ही कमल किशोर व राज किशोर पुत्रगण राम मिलान समेत 9 लोग जिनमे महिलाए भी है
उसकी पुष्तैनी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए है मेरे मना करने व मड़हा रखने पर विपक्षी गणो ने उसे उसका मड़हा नही रखने दिए ऊपर से पति पत्नी की लाठी डंडो से पिटाई भी कर दी जिसकी सूचना इलाकाई पुलिस के साथ डीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को भी अवगत करवाया जब दोनों की नही सुनी गई तो हम लोग गाँव मे अनशन पर बैठ गए लेकिन मुझे न्याय न मिल सका इस लिये अब भूख हड़ताल पर बैठने की मजबूरी है कि बात बताई।










