डालिम्स गांधीनगर के शिक्षकों ने लॉकडाउन में बखूबी निभाया अपना फ़र्ज़ – रितु वाधवा

डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर जनपद गाजीपुर में डालिम्स ग्रूप हेड ऑफ़िस वाराणसी से आयी रितु वाधवा (कोऑर्डिनेटर एसोसिएट स्कूल ) ने आज स्कूल के शिक्षकों एवं प्रबंधक के संग एक मीटिंग कर आने वाले सत्र 2021-22 की तैयारी एवं इस सत्र की परीक्षा समेत अन्य मुख्य मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।उन्होंने कहा की पिछडा इलाक़ा होने के बावजूद डालिम्स गाँधीनगर के शिक्षकों ने जिस प्रकार लाक्डाउन में अपने बच्चों की ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखी वो क़ाबिले तारीफ़ है ।

रितु वाधवा ने बताया कि नए सत्र की शुरुआत से पहले वाराणसी में डालिम्स गाँधीनगर के शिक्षकों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा ।

अंत में प्रबंधक हर्ष राय ने कहा की डालिम्स ग्रूप हेड ऑफ़िस से इसी प्रकार परस्पर सहयोग बना रहता है एवं डालिम्स सनबीम ग्रूप के शिक्षा के क्षेत्र के अनुभव का फ़ायदा हम अपने क्षेत्र के बच्चों तक पहुँचाना चाहते है। इस अवसर पर अमित राय.मिंकू राय.नेहा राय.विनोद शर्मा.मोकिम अंसारी.मुकेश राय. ओमकार तिवारी.नरेंद्र राय. नारायण वर्मा.अनुष्का गुप्ता .जे यादव.पूजा सिंह.प्रिया राय.अभिषेक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...