अपना शहर चुनें

सेवानिवृत्त सैनिको की समस्याओ को प्राथमिकता पर करे निस्तारण अधिकारी

भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) यू0 पी0 सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें चारो तहसीलों के भूतपूर्व सैनिको/आश्रितो ने हिस्सा लिए और अपनी अपनी समस्याओं से अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) को अवगत कराये। अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) महोदय समस्त पूर्व सैनिकों/आश्रितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुने और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए। अन्त में किसी तरफ से कोई प्रस्ताव न होने से अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) ने धन्यवाद के साथ बैठक का समापन किया। कार्यक्रम के संयोजक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल अनिल कुमार (अ0प्रा0) समस्त भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों तथा आये हुए अधिकारियों के आभार व्यक्त किये।

खबरें और भी हैं...