शराब गोदाम में टैक्स चोरी की शिकायत पर एसटीएफ ने की छापेमारी

उन्नाव(भास्कर)। टैक्स व एक्साइज ड्यूटी चोरी की शिकायत पर शहर के शराब गोदाम में एसटीएफ ने बुधवार सुबह छापेमारी की। देर रात तक चली छापेमारी में टैक्स चोरी समेत कई अन्य खामियां पाई गई है।

शहर के मोती नगर स्थित देशी शराब गोदाम में बुधवार सुबह नौ बजे एसटीएफ लखनऊ की आठ सदस्यीय टीम ने अचानक छापेमारी की जिससे गोदाम में अफरी तफरी मच गई। डिप्टी कमिश्नर आबकारी लखनऊ, एसडीएम, सीओ सिटी व जिले की आबकारी टीम ने भी गोदाम पहुंचकर जांच की। कई चक्रों में पेटियों की गिनती के दौरान स्टॉक अधिक मिला है। सुबह नौ बजे से रात 8 बजे तक टीम गोदाम के दस्तावेज व स्टॉक का मिलान करती रही। उक्त गोदाम बरेली निवासी अजय जायसवाल का है। स्टाक मिलान को लेकर हुई गिनती में दो सौ पेटी शराब अधिक मिलने की जानकारी दी गई है साथ ही गोदाम में टैक्स की लम्बी चोरी की भी खबर सूत्रों से मिल रही है।

डिप्टी कमिश्नर आबकारी जैनेंद्र उपाध्याय, एसडीएम सत्यप्रिय सिंह, सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी केके शुक्ल भी गोदाम पहुंचे। जांच के दौरान गोदाम में टीम ने मौजूद सभी कर्मियों के मोबाइल फोन जमा करा लिए साथ ही किसी को गोदाम के बाहर न जाने के भी निर्देश देते हुए गेट बंद करा दिया गया। प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक टैक्स इनवॉइस या गेटपास पर एक ही गाड़ी से दो बार शराब निकालकर वेयर हाउसों पर पहुंचाई जा रही थी। इससे लाखों के टैक्स व राजस्व चोरी की जा रही थी। अन्य अनियमितताएं भी सामने आई हैं।

खबरें और भी हैं...