जमीन से मिट्टी निकालने को लेकर किया गया हमला, एक की मौत तीन घायल, एक की हालत नाजुक

कैसरगंज/बहराइच l थाना क्षेत्र कैसरगंज के मंझारा तौकली के भिरगू पुरवा में विवादित जमीन से मिट्टी निकालने को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने सभी घायलों को तत्काल सीएससी कैसरगंज पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों भईयों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान एक की हुई मौत पूरा मामला जनपद बहराइच के थाना कैसरगंज क्षेत्र के भिर्गु पुरवा में घटित हुई जब प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आवास का मृतक युवक करवा रहा था प्रधानमंत्री आवास का निर्माण। मकान निर्माण के दौरान पीड़ित व्यक्ति विवादित जमीन से मिट्टी निकाल रहे थे ।

तभी मिट्टी निकालने को लेकर विपक्षी से कहासुनी होने लगी जिस फावड़े से रामकिशुन गौतम मिट्टी निकाल रहा था उसी फावड़े से और लाठी-डंडों से पांच लोगों ने मिल कर हमला कर दिया ।बुरी तरह से घायल रामकिशुन के इलाज के दौरान मौत हो गई तो वही दूसरा भाई जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

नन्द लाल गौतम का परिवार दलित समाज से आता है इस परिवार पर तो गमों का पहाड़ टूट पड़ा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल तो वही परिवार के लोग रोते हुए गत्ते खाकर गिरते हुए नजर आ रहे हैं रामकिशन की दो बच्चियां एक की उम्र 10 वर्ष दूसरे की उम्र 2 वर्ष उन मासूमों पर भी टूटा गमों का पहाड़ कैसे होगा उनका जीवन यापन और कौन करेगा उनकी देखभाल परिवार के मुखिया नंदलाल गौतम उम्र 55 वर्ष जो घायल हैं और अपने जवान बेटे की चिता देखकर सुध बुध खो बैठे थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने बताया संतलाल गौतम की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अपराधियों की तलाश में की जा रही है छापेमारी l

खबरें और भी हैं...