शिक्षक के स्थानांतरण पर आयोजित हुआ विदाई समारोह

शिक्षकों ने की स्थानांतरित शिक्षक के उज्जवल भविष्य की कामना

नानपारा तहसील/बहराइच। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जैतापुर नवाबगंज में कार्यरत सहायक अध्यापक गौरी शंकर के गृह जनपद सिद्धार्थनगर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण पर विद्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जैतापुर के प्रांगण में विद्यालय परिवार व संकुल क्षेत्र जैतापुर के समस्त अध्यापक व शिक्षामित्रों की ओर से स्थानांतरित अध्यापक गौरीशंकर को भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों की आंखें उनके विदाई के भावुक क्षणों को याद करते हुए नम हो गई।

विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत कुमार भारती, पूर्व संकुल प्रभारी बनारस गिरी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष पाटनदिन वर्मा के द्वारा स्थानांतरित सहायक अध्यापक गौरी शंकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षक अभय कुमार प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बंजरिया सहित श्याम वीर सिंह, लक्ष्मीकांत आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत कुमार भारती ने कहा सहायक अध्यापक गौरी शंकर जी का कार्यकाल काफी अच्छा रहा।

उन्होंने अपने शिक्षण शैली व व्यवहार कुशलता से सभी शिक्षकों व छात्रों का दिल जीत लिया था। सभी शिक्षक व छात्र उनकी कमी को महसूस करेगा। स्थानांतरित शिक्षक गौरी शंकर ने कहा कि सभी का प्यार व सहयोग हमेशा उनके साथ रहा जो आगे भी उन्हें संबल प्रदान करता रहेगा। कार्यक्रम के इस अवसर पर शिक्षक शिवसिंह, राकेश कुमार, निर्मला सिंह, श्रीमती गीता सिंह ने भी अपने स्थानांतरित शिक्षक गौरी शंकर के उज्जवल भविष्य की कामना की।

खबरें और भी हैं...