व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में रासेयो सहायक : अवधेश


-वीएसएवी पीजी काॅलेज गोला में चल रहे रासेयो शिविर का हुआ समापन
चित्र परिचय : समापन शिविर को संबोधित करते अतिथि

गोरखपुर। व्यक्ति के सामाजिक एवं चारित्रिक विकास में समाज एवं समुदाय का बहुत बड़ा योगदान होता है।इस लिये हम सभी को ऐसे उत्कृष्ठ कार्यो को करने की जरूरत है। जिससे हमे वह आयाम एवं मुकाम हासिल हो सके जिसकी देश की दशा और दिशा बदलने में आज जरूरत है।

यह बातें गोला तहसील के उप निबंधक अवधेश प्रसाद मिश्र ने कही। वे उपनगर गोला स्थित वीएसएवी पीजी काॅलेज में चल रहे रासेयो के विशेष सप्त दिवसीय शिविर के समापन शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। शिविर को विशिष्ट अतिथि एसआई कृष्णकांत यादव व पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी राम अधार यादव ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता समाजसेवी डा अनिल तिवारी व संचालन डॉ कृष्णमोहन मिश्र ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा फूलचंद तिवारी, डा प्रवीण तिवारी, संदीप यादव, डॉ दिवाकर मणि त्रिपाठी, डॉ मुरारी मिश्र,डा आरपी मिश्र, डॉ दयानंद, विजय प्रकाश मिश्र सहित समस्त स्वयं सेवक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...