जिलाधिकारी ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का दूसरी टीका

  • सभी से वैक्सीन लगवाने के लिये पंजीकरण करवाने की अपील की

मैनपुरी – कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सभी फ्रंट लाइन वर्कर जिन्हें अभी तक टीके नहीं लगे हैं, तत्काल टीके लगवायें, ऐसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है या 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के ऐसे व्यक्ति जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं तत्काल टीकाकरण हेतु पंजीकरण करायें, अधीकृत निजी चिकित्सालयों में भी मात्र 250 रू. अदा कर वैक्सीन लगवायें, यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, इसका कोई साइड-इफेक्ट नहीं है, वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है अन्य वैक्सीन की भांति यह वैक्सीन भी पूरी तरह सुरक्षित है, यदि किसी व्यक्ति के मन में वैक्सीन को लेकर कोई भ्रांति है तो उसे दूर कर लें, अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवायें।

       उक्त उद्गार जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह ने कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाने के उपरांत कहा कि वैक्सीनेशन के बाद कोई परेशानी, दिक्कत नहीं हुयी। उन्होने कहा कि टीकाकरण प्रक्रिया प्रारम्भ होने से लेकर अब तक तमाम फ्रंट लाईन वर्कर, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों का टीकाकरण हो चुका है, किसी को अभी तक कोई भी इसका साइड़ इफैक्ट सामने नहीं आया। उन्होने जो फ्रंट लाईन वर्कर वैक्सीनेशन से वंचित हैं, वह अपना पंजीकरण करायें, जब आपके मोबाइल फोन में मैसेज आये तब टीका लगवायें। उन्होने कहा कि द्वितीय चरण में 60 वर्ष के लोगों एवं 45 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का भी निःशुल्क टीकाकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ है, सभी लक्षित व्यक्ति तत्काल पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवायें, कोविड-19 की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होने कहा कि टीकाकरण के समय दोनों बार मुझे पता भी नहीं चला कि कब वैक्सीन लग गयी। उन्होंने कहा कि दोनों टीके लगने के उपरांत ही इस वायरस से लड़ने के लिए शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण कराना सामाजिक जिम्मेदारी है, प्रतिकूल प्रभाव संबंधी चिंताएं ‘बेबुनियाद’ है, कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण कराना अति आवश्यक है, शत-प्रतिशत लोगों के टीकाकरण होने से लोगों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और इस विश्व व्यापी महामारी को समाप्त करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने टीकाकरण करा चुके हेल्थवकर्स, स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि अन्य लोगों को भी टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करें, वैक्सीनेशन की संपूर्ण प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग की निर्धारित गाइडलाइन के अनुरूप संचालित है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत भी कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करना होगा। कलैक्ट्रेट में टीकाकरण सत्र के दौरान अपर जिलाधिकारी बी.राम कोे भी दूसरा टीका लगाया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. पाण्डेय, डीएमसी यूनीसैफ संजीव पाण्डेय, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी रविन्द्र गौर आदि उपस्थित रहे।

नेशनल हाई स्पीड रेल काॅर्पोरेशन लिमि. के अधिकारियों ने डीएम से की मुलाकात
मैनपुरी – नेशनल हाई स्पीड रेल काॅर्पोरेशन लिमि. के एजीएम ने जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह से सम्पर्क कर दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड ट्रेन कोरीडोर के बारे में जनपद में गणमान्य व्यक्तियों आदि की सैमीनार कराये जाने का अनुरोध किया। नेशनल हाई स्पीड रेल काॅर्पोरेशन लिमि. के पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से वाया करहल होते हुये वाराणसी तक कोरीडोर का कार्य होना है। इस रूट पर 12 स्टेशन होगें, दिल्ली से वाराणसी तक की दूरी हाई स्पीड ट्रेन द्वारा मात्र 02 घंटा 30 मिनट में पूरी की जायेगी।

  जिलाधिकारी ने एनएचएसआरसीएल प्रतिभागी को डीवीएचएसआर परियोजना और संबंधित पर्यावरण और परियोजना में लिए गए सामाजिक विचारों के बारे में जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय सार्वजनिक परामर्श बैठक 16 मार्च को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कराने हेतु निर्देशित किया। इस संबंध में मेसर्स एनवायरो इंफ्रा सॉल्यूशंस प्रा.लि. गाजियाबाद एवं मैसर्स एगिस इंडिया कंसल्टिंग इंजीनियर्स प्रा.लि. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा नियुक्त परियोजना और पर्यावरण, सामाजिक विचारों के बारे में संक्षिप्त प्रस्तुति देगा। उन्होने कहा कि जो भी गणमान्य व्यक्ति प्रतिभाग करना चाहें वह 16 मार्च को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित हों।

डीएम आज इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को करेगें सम्बोधित
मैनपुरी – जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह 6 मार्च को अपरान्ह 1 बजे राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में फाइनल ईयर के छात्रों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट, मोटिवेशन और करियर प्रॉस्पेक्ट्स पर लेक्चर देगें। उन्होने कहा कि विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहे जो भी छात्र प्रतिभाग करना चाहें, कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...