फर्जी तरीके से विद्यालय में प्रवेश दिलाने पर तीन गिरफ्तार

उन्नाव(भास्कर)। विद्यालय में एडमिशन दिलाने के लिए डीएम के फर्जी तरह से तैयार किये आदेश पत्र का सहारा लेने पर तीन को गिरफ्तार किया गया है। तीनो पर आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विद्यालय में बच्चों के प्रवेश के लिए मो. शरीफ पुत्र शौकत अली निवासी वार्ड संख्या 9 कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन, मो. वसीम पुत्र हनीफ निवासी ग्राम पछियांव थाना अजगैन व दीपक त्रिपाठी पुत्र स्व. शिव कुमार निवासी वार्ड संख्या 4 कस्बा नवाबगंज थाना अजगैन ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र पर फर्जी हस्ताक्षर व मुहर के आधार पर चालान पत्र तैयार कराया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर 3 मार्च को जमा किया गया। ये सारे दस्तावेज दीपक त्रिपाठी के द्वारा जमा किए गए।

सत्यापन में मामला फर्जी निकलने पर जब पूरे प्रकरण से केन्द्रीय विद्यायल के प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य की तहरीर पर चैकी प्रभारी प्रेम नारायण सरोज ने विद्यालय पहुंच कर पूरा मामला पता किया। इसके बाद सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस मामले में सदर कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...