अब मैनपुरी में ही करा सकेंगे डायलिसिस

पहली किस्त के रूप में मैनपुरी को मिले 13.64 लाख रुपये

प्रवीण पाण्डेय

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मैनपुरी के मरीजों को तोहफा दिया है। डायलिसिस के लिए दूसरे जिलों की दौड़ लगाने वाले मरीजों का डायलिसिस अब अपने शहर में ही होने लगेगा। अब जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट तैयार होगी। यूनिट के लिए आवश्यक संसाधन खरीदने के लिए 64 लाख से अधिक की मंजूरी दी गई है। पहली किश्त के रूप में मैनपुरी जिले को 13 लाख 64 हजार रुपये की धनराशि भी जारी कर दी गई है।

मैनपुरी के मरीजों को डायलिसिस के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज के अलावा आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर, इटावा और दिल्ली तक की दौड़ लगानी पड़ती थी। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को इसके लिए खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इस समस्या के समाधान के लिए जनपद के लोगों ने शासन तक कई बार अपनी बात भी पहुंचाई। मैनपुरी आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से भी इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बात की थी। डिप्टी सीएम ने मैनपुरी के जिला अस्पताल में जल्द डायलिसिस यूनिट जारी कराने का भरोसा भी दिया था। अब मैनपुरी जनपद को डायलिसिस यूनिट के लिए 64 से अधिक की मंजूरी दी गई है।

31 मार्च से पहले धनराशि का करना होगा उपयोग

निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं ने डीएम मैनपुरी को पत्र भेजकर मैनपुरी के लिए डायलिसिस यूनिट की स्थापना के बजट की जानकारी दी है। भवन निर्माण कार्य के अलावा डायलिसिस यूनिट के लिए मशीनों की खरीददारी तथा अन्य संसाधन जुटाने के लिए बजट जारी करने की जानकारी दी है। मैनपुरी सहित 14 जिलों के लिए फिलहाल पहली किश्त के रूप में 4 करोड़ से अधिक का बजट जारी हुआ है। इसमें मैनपुरी के लिए फिलहाल 13 लाख 64 हजार रुपए जारी किए गए हैं। 31 मार्च से पहले इस धनराशि का उपयोग करने के लिए कहा गया है।

वर्जन – महेंद्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी

मैनपुरी के डायलिसिस यूनिट में फिलहाल 6 मशीनों का इंतजाम होगा। इसके लिए जिला अस्पताल की बर्न यूनिट के बगल में यूनिट की स्थापना की जाएगी। बजट का प्रयोग समय रहते किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...