
शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना में मकड़जाल की तरह फैल रहे अतिक्रमणकारियों पर तहसील प्रशासन के तेवर कड़े हो गए है तहसीलदार हामिद हुसैन के नेतृत्व में पिछले काफी समय से हाइवे पर कब्जा जमाये अजय पाण्डे के अवैध खोखो को तहसील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से धराशाई कर दिया।
नगीना कोतवाली नेशनल हाईवे पर काफी समय से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखने की शिकायत मिल रही थी। अवैध खोखो के कारण पिछले कई वर्षों से मकड़जाल की तरह फैल रहे अतिक्रमण पर अब तहसील प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए शुक्रवार की दोपहर तहसीलदार हामिद हुसैन के नेतृत्व में काफी समय से कताई मिल के बाहर हाइवे पर कब्जा जमाकर रखे अजय पाण्डे के अवैध खोखो को जेसीबी की मदद से तहसील प्रशासन द्वारा धराशाई कर दिया गया। तहसील प्रशासन की कार्रवाई से अवैध खोखे कब्जाधारियों में हड़कम्प मचने के साथ अफरातफरी फैल गई। तहसील प्रशासन का कहना है कि आगे भी हर जगह से अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाएगा और अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई जारी रहेगी।










