ऑर्थो का विट्रॉस सार्स-सीओवी-2 एंटीजन टेस्ट अब भारत में कोविड—19 की सटीक परीक्षण के लिए उपलब्ध

लखनऊ।  ऐसे समय में जब लंबे समय से अलग-थलगजीवन व्यतीत कर रहे लोगों में बेचैनी बढ़ रही है, और सभी उम्र के लोग अपने प्रियजनों के साथ सामाजिक जीवन में लौटने के लिए तरस रहे हैं, ऑर्थो क्लिनिकल डायग्नोस्टिक्स लेकर आया है विट्रॉस®सार्स-सीओवी-2 एंटीजन टेस्ट ।यह ऑर्थो क्लिनिकल डायग्नोस्टिक्स के विट्रॉस 3600 एविट्रॉस 5600 विट्रॉस एक्सटी 7600 सिस्टम पर उपलब्ध है। सक्रिय संक्रमण का पता लगाने  के लिए डिजाइन की गई यह जांच परीक्षण के वर्तमान परिदृश्यों  में एक महत्वपूर्ण अतिरिक्त पूरक हो सकती है।

ऑर्थो का नवीनतम कोविड-19 सॉल्यूशन इस लिहाज  से बड़े पैमाने पर परीक्षण करने और प्रयोगशालाओं में एक ही दिन में जांच परिणाम प्राप्त करने के लिये उपयोगी है कि इसकी मदद से प्रतिघंटे 130 परीक्षण तक किये जा सकते हैं। बेहद तेज और सटीक परिणाम करने में सफल होने के कारण ऑर्थो के नवीनतम कोविड-19 सॉल्यूशन के माध्यम से अस्पतालों और संदर्भ प्रयोगशालाओं को उनके परीक्षण बैकलॉग, आपूर्ति की कमी और परिणाम में विलंब जैसी स्थितियों का समाधान करने में तुरंत सहायता मिल सकती है। 

ऑर्थो का कोविड-19 एंटीजन परीक्षण यू.एस. में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) इमरजेंसी यूज़ आथराइजेशन (ईयूए) प्राप्त करने वाला पहला हाई—वॉल्यूम परीक्षण था। भारत में सीडीएससीओ ने भी इसकेआपातकालीन उपयोग के लिए स्वीकृति दे दी है।

अध्यक्ष का वक्तव्य

‘लैब के वैज्ञानिक कड़ी मेहनत कर रहे हैं’

‘जैसे—जैसे महामारी हमारे समुदायों और अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही है, प्रयोगशाला से जुड़े पेशेवर मरीजों, चिकित्सकों और समुदाय को महत्वपूर्ण कोविड-19 परीक्षण डेटा देने के लिए लैबकेवैज्ञानिकअसाधारण परिस्थितियों में काम कर रहे हैं।’

‘परीक्षण आवश्यक उपकरण बना हुआ है’

‘टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के बाद भी कोविड-19 से लड़ने के लिए बड़े पैमाने पर परीक्षण एक जरूरीउपकरण है।ऐसीस्थितिमेंऑर्थो का सटीक, हाई—वॉल्यूम कोविड-19 एंटीजन परीक्षण वैश्विक स्तर पर इस वायरस से लड़नेमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।’

क्रिस स्मिथ, अध्यक्ष और सीईओ, ऑर्थो क्लीनिकल डायग्नॉस्टिक

खबरें और भी हैं...