
- सीटीईटी परीक्षा में छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था साॅल्वर गैंग सदस्य
मैनपुरी/बिछवां। केन्द्रीय पात्रता परीक्षा के दौरान एक छात्र के स्थान पर दूसरे व्यक्ति द्वारा परीक्षा दिलवाने वाले साॅल्वर गैंग के सदस्य को एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त दविश देकर दबोच लिया है। शनिवार को एसटीएफ आगरा और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को फर्दपुर के पास से पकड़ लिया। आरोपी प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक है। पुलिस अब तक सॉल्वर, अभ्यर्थी सहित तीन लोगों को जेल भेज चुकी है।
शनिवार को एसटीएफ आगरा के एसआई अमित गोस्वामी ने थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी को सूचना दी कि सॉल्वर गैंग का सदस्य बृजेश उनके क्षेत्र में मौजूद है। इस पर एसटीएफ और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्दपुर के पास से बृजेश सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी निजी कॉलेज में शिक्षक है। बृजेश सोलंकी की पत्नी पुलिस विभाग में कांस्टेबल है।
26 केन्द्रों पर 31 जनवरी को हुई थी परीक्षा
सीओ ने बताया कि 31 जनवरी को जिला में 26 केंद्रों पर सीटीईटी परीक्षा हुई थी। इस दौरान फर्दपुर रोड स्थित बालाजी ग्लोबल एकेडमी में राहुल वर्मा निवासी इटावा रोड बेवर के स्थान पर परीक्षा देने आए सॉल्वर महेंद्र सिंह निवासी उत्तर नगर सैलई, थाना रामगढ़ जिला फिरोजाबाद, हाल निवासी इटावा रोड बेवर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ ने सॉल्वर ने बताया था कि कुरावली क्षेत्र के गांव अशोकपुर निवासी अक्षय और ब्रजेश सोलंकी ने उसे राहुल से मिलवाया था। राहुल की जगह परीक्षा देने के लिए उसे 50 हजार रुपये में बात तय हुई थी। इस मामले में पुलिस महेंद्र, अक्षय और राहुल को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है। ब्रजेश सोलंकी भी फिरोजाबाद का रहने वाला है।
पकड़े गये आरोपी के ऊपर 20 हजार का इनाम घोषित है
सीटीईटी परीक्षा में सॉल्वर और साथियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस वांछित बृजेश की तलाश कर रही थी। उसकी तलाश में आगरा एसटीएफ भी लगी थी। बृजेश पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। सीओ भोगांव अमर बहादुर सिंह ने बताया कि एसटीएफ आगरा से मिली सूचना के आधार पर टीम बनाकर कार्रवाई में आरोपी को पकड़ने में सफलता मिल सकी है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

लूट की झूठी सूचना देने वाले शराब ठेका सेल्समैन को जेल भेजा
कर्ज से बचने के लिए खुद ही रची थी लूट की कहानी
औंछा/मैनपुरी। थाना पुलिस को लूट की झूठी सूचना देकर शराब ठेका की रकम को डकराने की तैयारी में लगे सेल्समैन को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस ने जिसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के पड़रिया चैराहे के पास अभिलाख सिंह का देशी शराब का ठेका है। इस पर गांव भगवंतपुर निवासी पवन यादव पुत्र इनाम सिंह सेल्समैन है। शुक्रवार को ठेका पर तीन दिन की बिक्री के लगभग 1ः79 लाख रुपए लेकर सेल्समैन बाइक से मैनपुरी जा रहा था। तभी सेल्समैन ने ठेका संचालक को अपने साथ हवेली मोड़ के पास अपाचे सवार बदमाशों द्वारा तमंचा की नोक पर पूरी नकदी लूटे जाने की सूचना दी थी। सूचना थाने में मिलने पर सीओ कुरावली डीपी गाॅड़, थानाध्यक्ष ऋषी कुमार ने पुलिस बल के मौका मुआयना किया था।
आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद सेल्समैन से जानकारी लेने पर उन्हे घटना पर संदेह हुआ था। पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सेल्समैन से पूछताछ की तो उसने बताया था कि उस पर कई लोगों का कर्ज है। इसे चुकाने के लिए उसने लूट का ड्रामा रचा था। पुलिस ने उसके घर से तीस हजार रुपये भी बरामद भी कर लिए थें। सीओ डीपी गाॅड के निर्देश पर पुलिस ने सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।










