कानपुर : अवैध रिवॉल्वर लेकर वीडियो बनाना पड़ा युवक को महंगा, पुलिस ने किया अरेस्ट

उत्तर प्रदेश में कानपुर पुलिस सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर बेहद संजीदा है। इसकी बानगी जूही थाना क्षेत्र में देखने को मिली। जहां पर एक युवक ने टशन दिखाने के लिए अवैध रिवॉल्वर के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस ने अवैध रिवाल्वर के साथ युवक और उसके एक साथी को देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को गिरफ्तारी के दौरान युवक के पास से अवैध रिवाल्वर और 2 कारतूस बरामद हुए हैं।

दबंग छवि गढ़ने में युवक पहुंचा जेल

जूही थाना क्षेत्र में रहने वाले 19 साल के अभिषेक आनंद ने सोशल मीडिया अवैध रिवाल्वर के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसमें वह हाथ में रिवाल्वर लेकर टशन दिखा रहा है और उसे कभी चूमता तो कभी घूरता हुआ दिख रहा है। जिसकी जानकारी मिलते ही जूही पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए फोटो के आधार पर उसकी पहचान कराकर उस तक पहुंच गई। पुलिस ने अभिषेक आनंद के साथ उसके साथी अनिल को भी गिरफ्तार कर लिया।

DIG की अपील- ऐसा न करें वरना अपराधी बनेंगे

DIG प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि दोनों पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया गया है। नवयुवक सोशल मीडिया में दबंगई दिखाने के लिए असलहों का इस्तेमाल न करें। यदि युवा अपनी छवि गढ़ने के लिए ऐसे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में डालते हैं तो उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...