स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड टीका 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति को मुफ्त लगेगा: डीएम


शहजाद अंसारी
बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय ने कोविड-19 वायरस के संक्रमण से आम जन की सुरक्षा के लिए की जाने वाली कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को अपना पंजीकरण कोविड एप्प पर कराना होगा, जिसके बाद उन्हें सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निः शुल्क कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी कारणवश कोई व्यक्ति द्वारा कोविड वैक्सीनीशन के लिए आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया, तो उनका पंजीकरण तत्काल किया जाएगा। पंजीकरण कराते समय विकल्प के रूप में तारीख और स्थान की सुविधा उपलबध होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति प्राईवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन कराना चाहेंगे, उन्हें रू0 250 का भुगतान प्रति डोज करना होगा।

जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय बीते दिन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से अंतर्विभागीय समन्वय समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। 

उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य की प्रगति को बनाएं रखें और किसी भी सतह पर शिथिलता न बरतें, क्योंकि थोड़ी सी भी असावधानी अथवा लापवरवाही कार्य की गुणवत्ता और प्रगति को प्र्र्रभावित कर सकती है। उन्होंने बतया कि माह मार्च में संचालित होने वाले इस अभियान में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं, जिसके अंतर्गत इस माह में आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर क्षय रोग के संभावित रोगियों के विषय में भी जानकारी प्राप्त करेगी तथा क्षय रोग के लक्षणों वाले किसी भी व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर उस व्यक्ति का नाम पता एवं मोबाइल नंबर संहित सम्पूर्ण विवरण एक लाइन लिस्टिंग फाॅर्मेट में अंकित कर क्षेत्रीय ए0एन0एम0 के माध्यम से व्लाॅक मुख्यालय पर उपलब्ध करायगी तथा घर घर भ्रमण के दौरान आशा कार्यकत्र्रियों द्वारा जन्म तथा मृत्यु पंजीकरण से छूट गए शिशुओ के पंजीकरण की कार्यवाही भी की जाएगी।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को पूर्ण मानक और निष्ठा के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके। जिलाधकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिये कि वह रोस्टर बनाकर शहर के अन्दर विशेष साफ-सफाई व मच्छरों के मारने के लिए फाॅगिंग तथा लार्वासाइड का छिड़काव कराना सुनिश्चित करंे ताकि संक्रामक रेागों विशेष रूप में मलेरिया, डेगंू, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों से बचाव सम्भव हो सके।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 विजय कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ0 ज्ञान सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी ब्रजभूषण, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस के निगम, उपनिदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एमओआईसी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...