
भास्कर न्यूज, चुनार।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 10 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के अंतिम दिन रविवार को छात्राओं की सुरक्षा स्वावलंबन एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु महाविद्यालय परिसर से एक जन जागरूकता रैली चुनार क्षेत्र में निकाली गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फीलाल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली मिशन शक्ति कार्यक्रम के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह एवं प्रभारी डॉ दीप नारायण के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर से फुलवरिया, नागरपुर, उस्मानपुर होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।
छात्र छात्राओं ने नारी का करो सम्मान वह हमारी अभिमान पढेगी नारी बढ़ेगी नारी, नारी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी, इत्यादि नारों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। ग्रामीण वासियों को महिलाओं की सुरक्षा स्वावलंबन एवं उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि 10 दिवसीय अभियान के तहत रविवार के दिन जनजागरूकता रैली अंतिम कार्यक्रम है ।
जिसके माध्यम से चुनार के नगर वासियों को जागरूक किया गया कि हमें महिलाओं की सुरक्षा स्वास्थ्य संवर्धन आदि के विषय में सर्वदा सचेत रहना चाहिए और उन्हें पूर्ण सम्मान प्रदान करना चाहिए। रैली के साथ महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ अरविंद ,डॉ चंदन साहू, डा राजेंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉक्टर अरुणेश, संतोष, कुर्बान, बुद्धिमान, पारस आदि उपस्थित रहें।










