
भास्कर न्यूज, चुनार।
नगर के ऐबकपुर मुहल्ले में बाह्य न्यायालय के नवीन न्यायालय भवन का शिलान्यास जनपद एवं सत्र न्यायाधीश लालचंद्र गुप्ता ने सपत्निक भूमि पूजन कर शिलापट्ट का अनावरण किया। पूजन काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के अर्चक प0 श्रीकांत मिश्र के बड़े भ्राता प0 शशिकांत मिश्र ने वैदिक विधि विधान से कराया। तत्पश्चात जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लंबें समय से चली आ रही स्थायी रुप से सिविल कोर्ट के निर्माण कार्य कराये जाने का सपना साकार होने में देर नहीं है। निर्माण कार्य कराते जानें के बारे में जानकारी देते हुए कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के अधिशासी अभियंता रविन्द्र नाथ ने बताया कि न्यायालय को संचालित करने हेतु दो न्यायालय कक्ष, कार्यालय, स्टोर कक्ष, बंदीगृह, बिटनेश सेट आदि का निर्माण कार्य होना है। बताया कि 11 करोड़ नौ लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य कराया जाना हैं। पांच बीघे के रकवे में होने वाले न्यायालय के निर्माण कार्य को 18 माह में पूरा कराना है।
कार्यक्रम के दौरान एडीजे संजय हरि शुक्ला, एडीजे दितीय श्रीमती बृजेश सिंह, एडीजे तृतीय प्रीति श्रीवास्तव, अच्छे लाल सरोज, एडीजे फास्ट ट्रेक कोर्ट जितेन्द्र मिश्रा, एडीजे यज्ञनेश चन्द्र पाण्डेय, एसीजेएम नेहा गंगवार, सिविल जज सिनियर डिविजन मनोज कुमार, सिविल जज जूनियर डिविजन चुनार राहुल कुमार व नवयुवक अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष मुन्नू प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय कुमार गुप्ता, महामंत्री अभय सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ दिवेदी आदि प्रमुख मौजूद रहे।










