जोत उपकेन्द्र से जुड़े गांवो की लो वोल्टेज समस्या होगी दूर

  • पांच एमबीए ट्रान्सफारमर चालू किया गया, कई महीनो से चल रही थी लो वोल्टेज समस्या

मैनपुरी। उपकेन्द्र जोत क्षेत्र के 47 गांवो के विद्युत उपभोक्ताओ को अब लो वोल्टेज की समस्या से नही जूझना पड़ेगा। अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने उपकेन्द्र पर रखा हुआ पांच एमबीए के ट्रान्सफारमर को चालू कर दिया है। लो वोल्टेज की समस्या दूर होने के साथ ही भरपूर बिजली भी मिलेगी की संभावना व्यक्त की जा रही है।

ज्ञात हो कि लाॅकडाउन के समय उपकेन्द्र पर ट्रान्सफार्मर खराब हो जाने के कारण कोई अतरिक्त व्यवस्था न होने के चलते लगभग 3 दिन विद्युत आपूर्ति वाधित रही थी। जिस पर तत्कालीन अधीक्षण अभियंता रवि अग्रवाल ने स्वयं संज्ञान लिया था और उपभोक्ताओ से एक अतरिक्त पावर ट्रान्सफारमर लगवाने के लिये बादा किया था।

उन्होने अतरिक्त ट्रान्सफारमर के लिये प्रस्ताव भी आगरा भेजा था। लगभग नववंर माह में दूसरा पांच एमबीए का ट्रांसफारमर आ गया था तथा जनवरी में नई वीसीवी आ गई थी। जिसे विद्युत कर्मियों ने बीते दिन ट्रान्सफारमर की टेस्टिंग करके दूसरा ट्रांसफारमर को चालू कर दिया गया है। अवर अभियंता ताराचन्द ने सुवह से ही टीम के साथ कार्य शुरु कर दिया था लगभग 2 बजे ट्रान्सफार्मर चालू कर दिया गया। अब दोनो ट्रान्सफार्मर पर आधा- आधा लोड कर दिया गया है। पिछले कुछ समय से एक ट्रान्सफारमर पर अधिक लोड होने के कारण लो बोल्टेज, ट्रिपिंग व फाल्ट की समस्या रहती थी। अब 47 गाँव के लोगो को बेहतर आपूर्ति व भरपूर बोल्टेज मिलेगे। उपकेन्द्रो से जुड़े गावो के लोग बेहद ही खुश है। अब उपकेन्द्र जोत पर पांच एमबीए के दो पावर ट्रान्सफार्मर हैं।

अधीक्षण अभियंता पर किया विद्युत उपकेन्द्र का निरीक्षण
अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने सिविल लाइन ग्रामीण उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहां पर उन्होने अवर अभियंता अनिल कुमार को बकायादारो, दो किलोवॉट से अधिक और ओटीएस की सूची पर तेजी से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही तीनो सूची में ज्यादा से ज्यादा वसूली करने के कड़े निर्देश दिए। एसएसओ को भी भली प्रकार से चुस्ती से ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया। आपूर्ति रजिस्टर चेक किया व समस्त स्टाफ को 8ः30 तक उपकेन्द्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होने गांव पीरपुर में एकमुश्त समाधान योजना के शिविर का निरीक्षण किया। यहां उन्होने ग्रामवासियो से अपील की कि सभी लोग समय पर बिल जमा करे विद्युत चोरी ना करे।

राशन डीलरों से ओटीएस योजना में सहयोग की अपील
अधीक्षण अभियंता ने सभी उचित दर विक्रेता (राशन डीलर) से अनुरोध करते हुए अपील की है कि विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस योजना लागू की गई है इस योजना के अन्र्तगत आने वाले सभी घरेलू एवं ग्रामीण नलकूपों के बिल पर 100 फीसदी सरचार्ज की छूट प्रदान की जा रही है। जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च निश्चित की गई है। अतः वह लोग भी इसमें सहयोग कर प्रतिभाग करें और अधिक से अधिक योजना का लाभ दिलवाने में शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं का सहयोग करें एवं लाभ कमाएं।

खबरें और भी हैं...