त्यौहार व चुनाव में खलल डालने वालों से सख्ती से निपटेगी पुलिस : रवि राय

गोरखपुर। गुलरिहा थाने के सरहरी चौकी पर रविवार को आगामी त्यौहार व चुनाव के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी रवि राय ने कहा कि त्यौहार व चुनाव में खलल डालने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

         थाना प्रभारी श्री राय ने कहा कि त्यौहार व चुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद है। और अराजक तत्वों पर लगातार निगरानी कर रही। होली एवं चुनाव को बदरंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जेल भेजेगी। किसी भी प्रकार की गुंडई मनबढ़ई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस आपके साथ हर पल  हर छड़ उपस्थित रहेगी। किसी भी घटना की जानकारी आपके संज्ञान में आती हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें पुलिस  एक्शन लेगी आप सबसे अनुरोध है कि कोई भी कानून हाथ में न लेकर तत्काल सूचना पुलिस को दें। बैठक में क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी एवं संभ्रांत व गणमान्य नागरिकों के साथ चौकी प्रभारी, निवर्तमान प्रधान सरहरी ओमशरण यादव, पूर्व प्रधान रामदया पासवान, मंटू सिंह, बैजनाथ सिंह, महेंद्र यादव, विमल चतुर्वेदी, रामबृक्ष भारती, डॉ अशोक, रामजीत यादव, संतोष यादव, दरोगा सिंह, श्यामराज व चन्द्रशेखर समेत  क्षेत्र के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...