
-विवाहिता के भाई की तहरीर पति समेत चार ससुरालियों पर केस दर्ज
गोरखपुर। चौरीचौरा इलाके के चौरी गांव के बदुरहिया टोले में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के
भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार ससुरालियों पर हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही।
मिली जानकारी के मुताबिक, इलाके के चौरी गांव के बदुरहिया टोले में शनिवार की रात लगभग नौ बजे सतीश चंद्र कन्नौजिया का अपनी पत्नी किरन से विवाद हुआ था। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में गला कसने से विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता के भाई पिंटू पुत्र परमहंस निवासी ग्राम मदरापाली भरतरार थाना रामपुर कारखाना जिला देवरिया ने चौरीचौरा पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति सतीश, जेठ दीना उर्फ संतोष, जेठानी जानकी, सास सरस्वती देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन कर रही।
एसएचओ संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि महिला का एक नौ साल का लड़का है । प्रथम दिष्ट्रया देखने लग रहा है कि उसकी गला दबाव कर हत्या कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के सही कारणों का पता चलेगा ।










