गुजरात में 114 दिन बाद कोरोना के सबसे अधिक 1580 नए मरीज, इतने लोगो ने तोड़ा दम

अहमदाबाद. प्रदेश कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को पूरे हुए 24 घंटे में ही राज्य में 1580 मरीजों की पुष्टि हुई है जो 28 नवम्बर 2020 को दर्ज हुए 1598 मरीजों के बाद सबसे अधिक हैं। सूरत एवं अहमदाबाद जिले में कोरोना काल के सबसे अधिक मरीज रविवार को दर्ज हुए हैं। रविवार को राज्य में सात की मौत भी हो गई। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल मामले 287009 हो गए हैं। अब तक इस संक्रमण से 4450 लोग जान भी गंवा चुके है।


राज्य में रविवार को सामने आए कुल 1580 मरीजों में सबसे अधिक 510 मरीज सूरत जिले के हैं। इसके अलावा अहमदाबाद जिले में 451, वडोदरा जिले में 132, राजकोट जिले में 130 मरीजों की पुष्टि हुई है। रविवार को जो मरीज दर्ज हुए हैं वे 28 नवम्बर के बाद सर्वाधिक हैं। मरीजों की यह संख्या कोरोना काल में तीसरी सबसे अधिक है। इससे पहले 27 नवम्बर 2020 को 1607 और 28 नवम्बर को 1698 मरीज सामने आए थे। अब राज्य के अन्य शहर एवं ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 


रविवार को जिन सात लोगों की मौत हुई है उनमेेंं तीन अहमदाबाद शहर के हैं। इसके अलावा सूरत के दो, गांधीनगर एवं वडोदरा में एक-एक मरीज की मौत हो गई।


एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार से अधिक
प्रदेश में पिछले दिनों कोरोना के एक्टिव मरीज काफी कम हो गए थे। पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढऩे पर एक्टिव केस भी सतत बढ़ रहे हैं। रविवार को यह संख्या 7321 तक पहुंच गई है। इनमें से 71 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 7250 की हालत स्थिर बताई गई है। 24 घंटे में राज्य के विविध भागों से कुल 989 को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे अब तक 275238 लोग इस महामारी को हरा चुके हैं।

खबरें और भी हैं...