भाजपा मण्डल अध्यक्ष के घर शोक सवेदना व्यक्त करने पहुंचे कैबिनेट मन्त्री

कैसरगंज/बहराइच l भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवसहाय सिंह के पिता शमशेर सिंह के निधन का समाचार मिलने पर कैबिनेट मन्त्री मुकुट बिहारी वर्मा शोक सवेंदना व्यक्त करने के लिए उनके घर ग्राम गोडहिया नंबर एक पहुचे। वहाॅ पहुंच कर उन्होने शिवसहाय सिंह व उनके परवारीजनो से मिलकर ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।उन्होने का कि इस संकट की घडी मे वे उनके साथ है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह भाजपा मण्डल अध्यक्ष कैसरगंज के पिता शमशेर बहादुर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया वह लगभग 95 वर्ष के थे। उनके निधन पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, पीआरओ कौशलेंद्र विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुबेद वर्मा, शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव, प्रभात सिंह, शिवानन्द सिह, कौशलेंद्र चौधरी, आदि ने शोक व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...