विश्व गौरैय्या संरक्षण दिवस पर प्रकृति परिवार की ‘स्पैरो हीरो’ की मुहिम का आरम्भ

बहराइच l दुनिया भर में 20 मार्च को विश्व गौरैय्या दिवस (स्पैरो डे) मनाया जाता है जिसका उद्देश्य गौरैय्या के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देकर, उनके सुखद पर्यावास का महौल तैयार करना है। शनिवार को बहराइच वन प्रभाग कार्यालय परिसर में इसी तथ्य को साकार करने हेतु ‘स्पैरो हीरो’ मुहिम का आगाज हुआ।
जिसमें अतिथि के तौर पर डीएफओ बहराइच मनीष सिंह, डीएफओ कतर्निया यशवंत सिंह, एसडीओ नानपारा पी. एस. त्रिपाठी, आरओ बहराइच डीके सिंह मौजूद रहे।

शहर के प्रकृति परिवार, ग्लोबल ग्रीन ग्रुप(थ्रीजी), परवरिश सेवा समिति तथा बहराइच व कतर्नियाघाट वन प्रभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए डीएफओ बहराइच मनीष सिंह ने कहा कि हम सभी को स्पैरो हीरो बनने की शपथ लेते हुए गौरैय्या के संरक्षण हेतु तत्पर होना होगा। इसके लिए बर्ड हाउस की स्थापना भी वन प्रभाग की टीम मिलकर करेगी।

डीएफओ कतर्नियाघाट यशवंत सिंह ने गौरैय्या के प्राकृतिक प्रवास व ब्रीडिंग सीजन तथा पारिस्थितिकी महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन प्रकृति परिवार के प्रमुख तथा थ्रीजी के एमडी अर्चित मिश्रा ने किया। उन्होंने चीन द्वारा हुए भयंकर गौरैय्या के विनाश तथा उससे चीन देश पर पडे विनाशकारी प्रभाव का किस्सा भी साझा किया। साथ ही इस गर्मी में पशु पक्षी की सहायता हेतु अन्न जल की व्यवस्था टीम द्वारा कराने की घोषणा करी।
प्रकृति परिवार के संरक्षक व केडीसी के पूर्व प्राचार्य एस सी त्रिपाठी ने गौरैय्या संरक्षण हेतु पौधारोपण करने पर बल दिया तथा ईको चेन का महत्व समझाया। इसके साथ ही परवरिश सेवा समिति व प्रकृति परिवार की ओर से कार्यक्रम में आए लोगों को आने वाली गर्मियों में गौरैय्या व अन्य पक्षियों की सुविधा के लिए पानी के पात्र तथा बर्ड हाउस वितरित किए एवं अतिथि जनों द्वारा कार्यालय परिसर में पक्षियों की जल आपूर्ति के लिए पानी के बडे़ पात्र भी स्थापित किए गए।

कार्यक्रम के समापन समारोह में चुने गए सम्मानित गौरैय्या संरक्षक जनो को ‘स्पैरो हीरो’ का बैच डीएफओ द्वारा प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर परवरिश सेवा समिति के अभय कौशिक, दुर्गेश कुमार, मोईद अली। प्रकृति परिवार से संतोष, अपर्णा, हिमांशु तथा वन प्रभाग से डीप्टी दीपक सिंह, दरोगा अमित वर्मा, जहरूदीन, अजय कुमार, महेश कुमार लिपिक, रमेश कुमार, मोहम्मद नईम अहमद आदि उपस्थित हुए।

खबरें और भी हैं...