
गोरखपुर। योगी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर मिशन व्यापारी कल्याण दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़हल नगर पंचायत के परिसर में किया गया। इस दौरान विभिन्न व्यापारियों, श्रमिकों, बुनकरों, महिलाओ आदि को योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री राजेश त्रिपाठी ने कहा कि देश व प्रदेश के साथ ही समाज मे व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। इसी मद्देनजर योगी सरकार ने मिशन व्यापारी कल्याण का गठन कर प्रदेश की जनता को उनको मिलने वाले सरकारी लाभ व योजनाओं को सरकार बताने का कार्य कर रही है। पूर्व मंत्री ने कहा कि व्यापारी रोजगार देता है। सरकार चलाने के लिए टैक्स देता है और उसकी कोई जाति नहीं होती। कोरोना महामारी के दौरान व्यापारियों ने भोजन वितरण की व्यवस्था अपने हाथ मे ली। ताकि कोई भूखा न सोए। सरकार भी सबका साथ सबका विकास के वादे निभा रही है। जिला मंत्री स्वतंत्र सिंह व कमलेश पटेल ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, ओडीओपी व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के विषय पर उपस्थित लोगों से चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप शाही व संचालन महेश उमर ने किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि वीरु सोनकर, ईओ अविनाश मल्ल, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकांत सोनी, सभासद डब्लू सोनकर, उमेशचन्द गुप्त, रविकृष्ण अग्रवाल, गुड्डू मिश्रा, आचार्य वेद प्रकाश त्रिपाठी, लक्ष्मीनारायण गुप्ता, निशा जायसवाल, विजयलक्ष्मी शुक्ला, तबस्सुम बानो सहित व्यापारी, श्रमिक, स्ट्रीट वेंडर्स आदि मौजूद रहें।










