
मिहींपुरवा/बहराइच l शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है, इसी विषय को लेकर शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विद्यालय में अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित कर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने पर बल दिया है ,कस्बे में स्थित लिटिल एन्जिल्स स्कूल कस्बे के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत है , अपने इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विधालय समिति की ओर से शनिवार को एक अध्यापक- अभिभावक सेमिनार का आयोजन विधालय परिसर में किया गया,जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह बैजू सिंह ने की ,लखनऊ से आए CBSE के काउंसलर अभिजीत बनर्जी ने सेमिनार मे उपस्थित सभी अध्यापक तथा अभिभावकों को भारत सरकार द्वारा लागू की गई
नई शिक्षा नीति के बारे में बताया कि इस शिक्षा नीति के माध्यम से हम बच्चों को एक रोजगारपरक शिक्षा प्रदान कर सकते हैं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बैजू सिंह ने अभिभावकों से आग्रह किया कि समस्या कितनी भी कठिन हो पर हम अपने बच्चों को शिक्षा से विमुख न होने दें, साथ हीं उन्होंने मंच के माध्यम से मिहींपुरवा क्षेत्र की जनता से अपील की है कि करोना काल के इस दौर में हम सभी सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और आपसी सहयोग से इस महामारी से को जड़ से खत्म करें, विधालय के मैनेजर सुनील सिंह ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद किया कहा कि करोना काल के समय में जब शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद थे उस समय लिटिल एन्जिल्स स्कूल द्वारा संचालित आनलाइन कक्षाओं में आप सभी ने आपने बच्चों को इससे जोड़े रखा, विधालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कमल सिंह ने सभी अभिभावकों और अपने अध्यापकों का आभार व्यक्त किया कहा कि सभी ने अपने प्रयासों से इस संकट काल में बच्चों के मन में शिक्षा की ज्योति को जलाये रखा |
इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित अभिभावक, विधालय के इंचार्ज परमजीत सिंह, रनवीर कौर तथा सभी अध्यापकों ने अपने सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया l अभिभावकों ने शिक्षकों का भरपूर सहयोग करने की बात कही l










