वृक्षों पर सभी का जीवन निर्भर, इसी लिए उनकी देखभाल करें: डीएम


शहजाद अंसारी

बिजनौर। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के मौके पर वनों के महत्व पर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वन हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते है। इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस के मौके पर सामाजिक वानिकी की ओर से गंगा बैराज पर आयोजित कार्यक्रम में वनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वनों पर समस्त मानव का जीवन निर्भर करता है लेकिन वनों के लगातार काटे जाने केे कारण इनकी संख्या कम होती जा रही है।

वातावरण में प्रदूषण बढता जा रहा है और अनेकोें प्रकार के श्वांस संबधी रोग पैदा होते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि वन वायुमंडल में मौजूद कार्बनडाई ऑक्साइड को ग्रहण करते है और हमारी जीवनदायनी ऑक्सीजन को छोडते हैं पेडों का हमारे दैनिक जीवन में भी अहम महत्व है। हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली बहुत सी वस्तुएं पेडों से ही प्राप्त होती हैं तो हमें पेडों की देखभाल करनी चाहिए और हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि हम अधिक से अधिक पेड लगायें। इस मौके पर उन्होंने वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, डीएफओ बिजनौर डा0 एम सेम्मारन, डीपीआरओ, जिला पूर्ति अधिकारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...