
शहजाद अंसारी
बिजनौर। बिजली के तारों से निकली चिंगारी से सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई। जिसमें ट्रक चालक बुरी तरह घायल घायल ट्रक चालक को राहगीरों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार जिला औरैया के गांव बरार निवासी मुनेंद्र पुत्र अशोक 35 वर्ष ट्रक चलाने का काम करता है जो हरिद्वार जा रहा था ट्रक ने कुछ भी भरा हुआ नहीं था। जैसे ही ट्रक चालक ट्रक लेकर नूरपुर नहटौर रोड पर पहुंचने पर उसने हवा चेक करने के लिए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया जैसे ही सड़क पर ट्रक को लेकर आया तो ऊपर जा रही 11 हजार की लाइन से पतंगे झड़ गए जिसमें ट्रक पतंगों की चपेट में आ गया और आग लग गई।
ट्रक चालक ने आनन-फानन में ट्रक से छलांग लगाई जब तक उसके पांव जल चुके थे राहगीरों ने घायल ट्रक चालक को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नूरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो की मदद से ट्रक में लगी आग को बुझाया।










