
श में हर रोज कोरोना वाय़रस के मामले बढ़ते जा रहे है. एक तरफ जहां देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर देश से हर रोज हजारों नए कोरोना केस सामने आ रहे हैं. साल की शुरूआत में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. जिसके बाद लॉकडाउन के दौरान बंद किए गए सभी कामों को एक बार फिर शुरू कर दिया गया था. लॉकडाउन के दौरान हजारों लोगों का रोजगार खत्म हो गया था. जिसके बाद अब आखिरकार सब पहले जैसा होना ही लगा था लेकिन अब एक बार फिर देश में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है.
जिसको लेकर संभावना जताई जा रही है कि देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा सकता है. इस वैश्विक महामारी ने एक साल में पूरी दुनिया की कमर को तोड़कर रख दिया हैं. बता दें कि आज से एक साल पहले कोरोना को भगाने के लिए इसी तारिख को जनता कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन आज भी देश कोरोना की मार झेल रहा है. देश में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है. कई राज्यों में कोरोना इतना जानलेवा स्थिति में हो गया है कि लॉकडाउन लगाया जा रहा हैं.
देश में हर रोज आ रहे कोरोना के नए मामले पिछले साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को ताजा आंकड़े जारी किए गए जिसके मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,951 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद अब देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,16,46,081 पहुंच गए हैं.
इतने मामले 5 महीने बाद दर्ज किए गए. इससे पहले पिछले साल 6 नवंबर को 47,000 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 212 लोगों की मौत हो गई है जिसके बाद वर्तमान में मरने वालो की संख्या 1,59,967 पहुंच गई है. इसी के साथ बीते 24 घंटों में 21,180 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है जिसके बाद वर्तमान में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,11,51,468 पहुंच गई हैं. फिलहाल अभी देश में 3,34,646 कोरोना वायरस के सक्रिय मामले हैं. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक कोविड टीकाकरण अभियान के जरिए 4,50,65,998 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है.














