
मार्च का महीना चल रहा है और अब होली भी दूर नहीं. होली हिंदू का पवित्र त्योहार माना जाता है लेकिन इस त्योहार में झूमता हर वर्ग है. होली को रंगो का भी त्योहार कहा जाता है. इसे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. लेकिन इस बार होली का आगमन पहले की तुलना में थोड़ा देरी से हो रहा है. इस बार देश में 29 मार्च यानी सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाना है. रंगों की होली से एक दिन पहले देशभर में होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है.
तो इसी बीच अगर आप अपने घर जाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, होली के पर्व को मध्यनजर रखते हुए रेलवे 13 होली स्पेशल ट्रेनें शुरू करने वाली है. बता दें कि होली से पहले ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. ऐसे में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. ये ट्रेनें 27 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाली है. तो आइए जानते है इन खास ट्रेनों के बारे में..
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल 04608 को 28 मार्च
- वाराणसी श्री माता वैष्णो देवी कटरा होली स्पेशल 04609 को 30 मार्च
- न्यू दिल्ली माता वैष्णो देवी कटरा 02445 को 30 मार्च
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा न्यू दिल्ली स्पेशल 02446 को 31 मार्च
- बठिंडा वाराणसी होली स्पेशल 04998 को 28 मार्च
- वाराणसी बठिंडा होली स्पेशल 04997 को 29 मार्च
- चंडीगढ़ गोरखपुर स्पेशल 04924 को 30 मार्च
- गोरखपुर चंडीगढ़ स्पेशल 04923 को 26 मार्च
- नंगल डैम कोलकाता स्पेशल 04520 को 27 मार्च
- कोलकाता नंगल डैम स्पेशल 04519 को 29 मार्च
- नंगल डैम लखनऊ स्पेशल 04510 को 29 मार्च
- लखनऊ नंगल डैम स्पेशल 04509 को 30 मार्च
लेकिन ध्यान रहे यात्रा करने के लिए टिकट के साथ पहचान पत्र जरूर लेकर जाए. देश में हर रोज कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा हैं. जिसके कारण पहचान पत्र दिखाना जरूरी है.
स्टेशन में बिना आधार कार्ड के प्रवेश नहीं मिलेगा. अगर आपने पहले से आरक्षित टिकट ले रखा है तो भी आप ट्रेन के समय से 2 घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचें. क्योंकि स्टेशन पहुंचने के बाद आपको चेकिंग लाइन में लगना पड़ेगा. इसके अलावा मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य कर दिया गया हैं.











