पुलिस ने आॅप्रेशन मुस्कान के तहत 13 वर्षीय किशोरी को दादी के सुपुर्द किया

किशनी/मैनपुरी। सुरक्षा का दायित्व संभालने वाली पुलिस को अब रूआंसे व चिन्तातुर चेहरों पर मुस्कान लाने का दायित्व भी निभाना पड़ रहा है। इसके लिये सबसे ज्यादा मेहनत महिला पुलिस को करनी पड रही है।
बुधवार की सुबह थाना पुलिस की महिला काॅन्स्टेबल कुमकुम राजकीय परिवहन निगम के बस अड्डे पर सुरक्षा की दृष्टि से आने जाने वालों पर कड़ी निगाह रखे हुये थीं। कुमकुम ने देखा कि एक बच्ची लगातार इधर से उधर घूम रही है। जबकि उसके पास कोई जिम्मेदार परिजन भी नहीं है।

सर्तक कुमकुम उस लडकी के पास गई और उसका नाम व पता पूछा। पूछताछ के बाद उन्हें पता चला कि उक्त 13 वर्षीय लड़की जिसका नाम कु0 स्वार्थी पुत्री राकेश कुमार निवासी अहमदपुर थाना बेबर था। किसी तरह भटक कर किशनी आ गई थी। कुमकुम ने बच्ची का हाथ पकड़ा और एक दुकान पर ले गई जहां उसे नाश्ता कराया और थाने ले आई। इसके बाद लडकी के परिजनों को सूचित कर थाने बुलाया। थाने में स्वार्थी की साठ वर्षीय दादी जमदेवी अपने प्रधान प्रतिनिधि नितिन पाण्डेय के साथ आई। दादी को देखते ही बच्ची उनसे लिपट गई। थाने के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने स्वार्थी को नितिन पाण्डेय के समक्ष उसकी दादी को सौंप दिया। इससे जहां एक परिवार के चेहरे पर मुस्कान आई वहीं पुलिस को स्वार्थी की दादी ने धन्यवाद दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक