
गोरखपुर। वर्तमान राजनीतिक परिवेश सेवा का न होकर स्वार्थ से जुड़ चुका है। वर्तमान राजनीतिज्ञ युवाओं को शहीदों की शहादत, त्याग, बलिदान एवं समाज सेवा की प्रेरणा लेनी चाहिए।
यह बातें नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज के प्राचार्य डा. राकेश पांडेय ने कही। वे महाविद्यालय परिसर में राजनीति विभाग द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम व राजनीति विभाग के छात्रों के विदाई के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डा. महेंद्र दुबे ने कहा कि राजनीति विज्ञान की शिक्षा प्राप्त कर समाज में जा रहे छात्र भारतीय राजनीति में नया आयाम स्थापित करें। नियंता डा. रामेश्वर पांडेय ने कहा कि राजनीतिक जीवन में भी अनुशासन का बहुत बड़ा योगदान है। कार्यक्रम को डा. पारितोष त्रिपाठी, डा. योगेंद्र तिवारी, डा. त्रिपुरेश त्रिपाठी ने भी संबोधित किया। संचालन डा. सुधीर शुक्ला व आभार ज्ञापन डा. पूजा नायक ने किया। डा. रामसहाय चौबे, डा. सुधांशु अग्रवाल, डा. डीपी सिंह, डा. निर्भय, डा. अखंड चंद्र, डा. विश्वजीत राय मौजूद रहे।