अज्ञात कारणों से लगी अचानक आग गेंहू का फसल जलकर राख हो गयी हजारो का हुआ नुकसान

फखरपुर/बहराइच l फखरपुर थाना के ग्राम पंचायत लालपुर जलालपुर में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और आग की चपेट में फसल के कई खेत आ गए जिससे 3 लोगों की खेत की फसल जलकर राख हो गई फसल खेत के मालिक अली अहमद पुत्र लाल मोहम्मद व मंजूर वह आरिफ पुत्र मोहम्मद यूनुस की खेत जलकर राख हो गयी प्राप्त जानकारी के अनुसार मो सादिक ने बताया कि तीनों लोगों को मिलाकर लगभग 3 बीघा खेत जलकर राख हो गई हजारों का नुकसान हो गया ग्रामवासी ने मिलकर आग बुझाया और आग पर काबू पाया मौके पर पहुंचे लेखपाल अनोखे राम ने आकलन किया और बताया कि गेहूं की फसल जलकर राख हुई है

उचित मुआवजा खातेदारक को दिलाया जाएगा मौके पर पहुंचे एसआई फखरपुर उपेंद्र सिंह भदौरिया आरक्षी दीपक यादव,अश्वनी विश्वकर्मा ने फायर बिग्रेड को बुलाया लेकिन तब तक ग्राम वासियों ने आग पर काबू पा लिया था जिससे अन्य खेतों की फसल को सुरक्षित बचाया जा सका l

खबरें और भी हैं...