शॉर्ट सर्किट से लगी आग में मासूम की मौत, वृद्ध घायल गंभीर

  • घर में मचा कोहराम
    पट्टी, प्रतापगढ़। घर में विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगी आग में उसके अंदर सो रही छह वर्षीय मासूम की बच्ची की झुलसने से मौत हो गई और एक पचासी वर्ष का वृद्ध गंभीर रूप से झुलस गया। आग से एक भैंस भी गंभीर रूप से झुलस गई है। मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के भोपालपुर गांव का है।

क्षेत्र के भोपालपुर निवासी दूधनाथ पाल के घर में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई और आग ने पलक झपकते ही पूरे मकान को अब अपने आगोश में समेट लिया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों ने बाल्टी और पंपिंग सेट चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक घर के अंदर सो रही अंशिका छह माह पुत्री रामअचल पाल निवासी सराय रजाई थाना कंधई की झुलस कर मौत हो गई थी । आग की चपेट में आने से पचासी वर्षीय वृद्ध राम आधार भी गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस से सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गई। सूचना पर तहसीलदार नायब तहसीलदार और कोतवाल नरेंद्र सिंह मय हमराह मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर उसे अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया।

खबरें और भी हैं...