RTI से बड़ा खुलासा : दिल्ली में कोई भी नया अस्‍पताल या फ्लाईओवर नहीं बनवाया, AAP की खुली पोल

अगर लंबी लंबी फेंकने की कला किसी से सीखनी है, तो दिल्ली की वर्तमान सरकार से सीखिए। इन्फ्रस्ट्रक्चर के निर्माण के लंबे चौड़े वादे के दम पर जो केजरीवाल सरकार दोबारा सत्ता में आई, वह दावे सफेद झूठ निकले। केजरीवाल के दावों के ठीक उलट न तो उसके सत्ता में आने के बाद से कोई नया अस्पताल बना है और न ही कोई नया फ्लाईओवर बना है।

हाल ही में एक आरटीआई एप्लीकेशन दायर हुई थी, जिसमें दिल्ली में पिछले 6 वर्षों में निर्मित सभी प्रकार के फ्लाईओवर एवं अस्पतालों का ब्योरा मांगा गया था। यह सारी जानकारी तेजपाल सिंह नामक व्यक्ति ने मांगी थी, जिसके जवाब में आरटीआई से जवाब आया कि ऐसा कुछ भी उपस्थित नहीं है। पिछले छह वर्षों में न तो एक भी अस्पताल बना है और न ही एक भी फ्लाईओवर निर्मित हुआ है।
 

सिर्फ एक वर्ष पहले अरविन्द केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली सरकार ने 23 से ज्यादा फ्लाईओवर्स का निर्माण किया है। केजरीवाल के बयान के अनुसार, “15 सालों में शीला दीक्षित ने 70 फ्लाईओवर बनाए। हमने साढ़े चार सालों में ही 23 फ्लाईओवर बना डाले। हम काम करते हैं पर उसका प्रचार प्रसार नहीं करते। अब ये लोगों की जिम्मेदारी है कि हमारे काम का प्रचार करे”।

अब बताइए, यहाँ कौन फेंक रहा है? हालांकि, यह कोई नई बात नहीं है, क्योंकि अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार ऐसे ही लंबे चौड़े वादे करने, पर वास्तव में कुछ भी नहीं करने के लिए जानी जाती है। अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने  इससे पहले 2015 के घोषणापत्र में 20 नए सरकारी कॉलेज खोलने और 500 नए स्कूल खोलने की बात की थी। लेकिन वास्तविकता तो कुछ और ही निकलकर सामने आई, 500 तो छोड़िए, 2019 तक केवल एक स्कूल निर्मित हो पाया है, और कॉलेज तो अभी तक बनकर तैयार नहीं हो पाए है।

इसके अलावा अरविन्द केजरीवाल ने CCTV कैमरा को लेकर जो लंबे चौड़े वादे किए थे, वो भी अब तक पूरे नहीं हुए। आम आदमी पार्टी ने हर वर्ष 1000 से अधिक मोहल्ला क्लिनिक स्थापित करने का वादा किया था, लेकिन 1000 प्रतिवर्ष तो छोड़िए, 6 वर्ष में पूरे दिल्ली में 6000 मोहल्ला क्लिनिक भी स्थापित नहीं हुए हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अरविन्द केजरीवाल की सरकार बोलती बहुत है, लेकिन जब करने की बात आती है तो सांप सूंघ जाता है।

 

खबरें और भी हैं...