राजस्थान में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार : 10 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित, फिर से बंद हो सकते हैं जिम-रेस्टोरेंट्स

राजस्थान में कोरोना तेजी से फैल रहा है। संक्रमण दर की तेजी को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अफसरों के साथ ऑनलाइन मीटिंग में 15 से 20 दिन तक सख्ती बरतने के संकेत दिए हैं। इसमें रेस्टोरेंट, जिम और सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूरी तरह पाबंदी लगाई जा सकती है। सख्ती की बड़ी वजह यह है कि राज्य में बीते मार्च के चार सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट दो गुना बढ़ गया है।

राजस्थान में एक सप्ताह के अंदर 8 हजार केस मिले हैं, जबकि 16 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। राजस्थान में शनिवार को सबसे अधिक 1675 मरीज मिले हैं, जो 7 दिसंबर के बाद अब तक मिले आंकड़ों में सबसे अधिक है। राज्य में बिगड़ते हालात को देखते हुए जयपुर समेत कई जिलों में नाइट कर्फ्यू तो पहले से ही लगा दिया है।

10 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित

जोधपुर, कोटा, सिरोही, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, राजसमंद, डूंगरपुर और बांसवाड़ा। इसमें सबसे ज्यादा तेजी से संक्रमण की दर डूंगरपुर में रही है। यहां 14.72% की वृद्धि दर रही है।

5 जिलों में सैकड़ा पार, 6 में 50 से ज्यादा मरीज
राज्य में शनिवार को जिलेवार सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 367 मिले हैं। इसके अलावा कोटा 199, जोधपुर 195, उदयपुर 128 और डूंगरपुर में 113 मरीज मिले हैं। भीलवाड़ा में 71, चित्तौड़गढ़ में 64, अजमेर में 60, सिरोही में 55, राजसमंद में 54 और अलवर में 50 नए केस मिले हैं।

लगातार बढ़ रही नए केस की संख्या

तारीखपॉजिटिव केसमौत
3 अप्रैल16753
2 अप्रैल14222
1 अप्रैल13504
31 मार्च9065
30 मार्च6650
29 मार्च9020
28 मार्च10812

हर सप्ताह 56% बढ़ रहे हैं एक्टिव केस
राज्य में कोरोना केसों की संख्या बढ़ने के साथ एक्टिव केसों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। मार्च में हर सप्ताह एक्टिव केस 56% की औसत दर से बढ़ रहे हैं। बीते 6 दिन के अंदर 4679 एक्टिव केस बढ़े हैं। फरवरी अंत तक राज्य में कुल 1308 ही एक्टिव केस थे, जो अब बढ़कर 11 हजार 738 पर पहुंच गए हैं।

खबरें और भी हैं...