
नानपारा/बहराइच l आदर्श नगर पालिका परिषद नानपारा मै पुलिस चौकी राजा बाजार अंतर्गत रुपईडीहा मार्ग पर मुख्य बाजार में करीब एक दर्जन ट्रक चालक ऐसे हैं जब उन्हें भाड़ा नहीं मिलता तो अपनी ट्रक मुख्य सड़क पर छोड़ कर चले जाते हैं और आसपास के दुकानदार उन्हें खोजते रहते हैं ट्रक खड़ा होने से जहां दुकानदारों का नुकसान होता है वहीं दूसरी ओर रास्ता सकरा हो जाने से सिर्फ एक ही गाड़ी निकल पाती है दूसरी गाड़ी दो ट्रकों के बीच से क्रास नहीं कर सकती ऐसे में कभी भी हो सकती है दुर्घटना l
इस संबंध में क्षेत्रीय नागरिकों ने मुख्य सड़क पर वाहन खड़ी करने वाले ट्रक चालकों पर कार्यवाही की मांग पुलिस अधीक्षक से की है l मालूम हो कि 2 सप्ताह पूर्व चौकी प्रभारी ने ट्रक चालकों को टाइट किया था 2 दिन के बाद वह फिर मुख्य सड़क पर ट्रक खड़ा करने लगे अब उन पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह मानने वाले नहीं है l








