
- प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा क्षेत्र में शराब माफियाओं की शामत आ गई है। एक के बाद एक अवैध शराब का जखीरा पुलिस को मिल रहा है। शनिवार की रात एडीजी प्रेम प्रकाश के निर्देशन में पुलिस ने कुण्डा कोतवाली के बाबूगंज में 1500 पेटी अवैध शराब व बियर बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के नेतृत्व में कुण्डा पुलिस व आबकारी टीम ने उक्त शराब के अड्डे पर छापा मारकर बरामदगी की है। बरामद अंग्रेजी शराब व बीयर की कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जाता है कि विगत चार दिनों से प्रतापगढ़ जिले मंे हर रोज शराब माफियाओं के अड्डों पर पुलिस छापामार कर भारी मात्रा में शराब बरामद कर रही है। बताया जाता है कि पंचायत चुनाव के लिये जिले के लालगंज व कुण्डा क्षेत्र में शराब माफिया शराब का भण्डारण किये हुए थे। इसी बीच जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत से शासन व प्रशासन चैकन्ना हो गया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, एडीजी प्रेम प्रकाश के निर्देशन में शराब माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहे हैं। शराब माफियाओं पर जहां एनएसए लगाया जा रहा है वहीं उदयपुर थानाध्यक्ष, हथिगवां, एक हल्का दरोगा व एक सिपाही, लालगंज आबकारी इंस्पेक्टर, हल्का लेखपाल निलम्बित हो चुके हैं।
15 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार
प्रतापगढ़/बाघराय। बाघराय थाना क्षेत्र के काशीपुर डुबकी गांव में दबिश देकर कौशल्या देवी पत्नी मंगल के यहां से 15 लीटर शराब एवं 500 ग्राम यूरिया बरामद करके कौशल्या देवी को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में भाव गांव से योगेश कुमार पुत्र रामसेवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जब कि दो लोग भाग जाने मे सफल रहे। कौशल्या देवी एवं योगेश कुमार को पुलिस ने विधिक कार्यवाही की गई है। बाघराय पुलिस ने कौशल्या देवी एवं योगेश कुमार व चैहान का पुरवा गांव निवासी बृजेश सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह एवं सुधीर सिंह पुत्र वृजेश सिंह के विरुद्ध आबकारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।








