प्रतापगढ़ : रविवार को भी स्टेट बैंक में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग आज भी हुई तार-तार

प्रतापगढ़। जिला प्रशासन ने पंचायत चुनाव में टेªजरी चालान करने के लिये आनलाइन व्यवस्था शनिवार को ही कर दी थी लेकिन रविवार को भी स्टेट बैंक में भारी भीड़ उमड़ी। टेªजरी चालान बनवाने के लिये स्टेट बैंक की जिला शाखा आज रविवार को बैंक खोला था जिसमें सुबह से ही हजारों लोग चालान बनवाने पहुंच गये।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस भी पहुंची लेकिन भीड़ के आगे पुलिस कुछ ज्यादा नहीं कर पाई। बता दें कि सोमवार तक टेªजरी चालान बनेगा। यदि कुछ लोग आनलाइन टेªजरी चालान बनवा लें तो सोमवार को भीड़ कम हो सकती है। सबसे खास बात यह है कि भीड़ में सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा इस भीड़ ने बढ़ा दिया है। जिला प्रशासन ही भीड़ को कम करने के लिये आनलाइन टेªजरी चालान जमा करने के लिये काउंटर लगवा सकता है।

खबरें और भी हैं...