
प्रतापगढ़। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सभोगरा गांव में एक गरीब महिला के घर पर दबंगों ने जमकर तोड़-फोड़ की और महिला को भी पीटा। इस दौरान महिला गिड़गिड़ाती रही लेकिन दबंग घर का सामान तोड़ते रहे। मामले की जानकारी पर पहंुची पुलिस जांच में जुटी रही।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सभोगरा गांव में रविवार को एक गरीब महिला के घर पर गांव के ही आधा दर्जन दबंगों ने धावा बोल दिया। महिला दबंगों के आगे हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही लेकिन दबंग घर में तोड़फोड़ करते रहे। इस दौरान महिला को भी लाठी से पीटा गया। दबंगों ने पीड़िता के घर पर रखी सीमेंट की चादर को दौड़ दौड़ कर के लाठी डंडे से तोड़ा। घर में रखी बाइक को दबंगों ने लाठी से पीट-पीटकर तोड़ डाला। लोगों का कहना है कि दबंगों की कार्यप्रणाली से महिला के घर में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। जानकारी पर पहुंची पुलिस को देख दबंग नहीं भागे और पीड़िता के बेटे को ही पुलिस उठा ले गई। इस तोड़फोड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।








