
रूपईडीहा/बहराइच । भारत के मित्र राष्ट्र नेपाल में ज्वाला सिंह के नाम का डर व धमकी दिखाकर चंदा वसूलने आए चार लोगों को बांके पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
नेपाल में ज्वाला सिंह गुट पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है । जिला प्रहरी कार्यालय बांके के प्रभारी प्रमुख एसपी ओम बहादुर राना के अनुसार राप्तीसोनारी गांव पालिका वार्ड नंबर 5 जुरपानी निवासी सीताराम थारू से विगत एक हफ्ता से ज्वाला सिंह समूह के नाम से फोन करके 2 लाख रूपये की फिरौती चंदा मांगा जा रहा था ।
बार-बार मिल रही धमकी से परेशान होकर सीताराम थारु ने जिला प्रहरी कार्यालय की पुलिस से शिकायत की जिस पर बांके पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विकास चौधरी 24 वर्ष,मेघनाथ चौधरी 41 वर्ष निवासी राप्तीसोनारी गांव पालिका 4 सूर्यलालपुर जिला बांके,भीम बहादुर भण्डारी निवासी तुलसीपुर उप 15 महानगर पालिका जिला दांग,ज्योतिप्रकाश चौधरी 29 वर्ष नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नंबर 4 सल्यानीबाग जिला बांके को गिरफ्तार किया गया है ।आवश्यक कार्रवाई के हेतु जिला प्रहरी कार्यालय बांके अभियुक्तों को पूछताछ के लिए लाया गया है ।








