
नई दिल्ली
कोविड वैक्सीन को लेकर उठ रहे तमाम सवालों के बीच केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि महिलाएं पीरियड के दौरान भी यह टीका लगवा सकती है। सरकार ने कहा कि आज जो हालात हैं, उनमें कोरोना वैक्सीनेशन की गति को कम नहीं किया जा सकता। नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा- ‘सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या मासिक पीरियड के दौरान महिलाएं टीका लगवा सकती हैं। इसका उत्तर है हां, टीका पीरियड्स के दौरान लिया जा सकता है। यह टीकाकरण स्थगित करने का कोई कारण नहीं है।’
डॉ. पॉल ने कहा कि इस महामारी के इस तरह चलते हुए भी हमें वैक्सीनेशन और तेज गति से आगे लेकर जाना होगा। हम वैक्सीनेशन की गति को धीमा होने नहीं दे सकते हैं। वास्तव में, टीकाकरण को बढ़ाया जाना चाहिए। डॉ. पॉल ने कहा कि कोविड-19 के हालात में कृपया अनावश्यक रूप से बाहर न जाएं और मास्क पहनें। मास्क पहनना बहुत जरूरी है। अपने घर में लोगों को आमंत्रित न करें।
In this COVID19 situation, please don't go out unnecessarily, and even within the family wear a mask. It is very important to wear a mask. Do not invite people into your home: Dr. VK Paul, Member-Health, Niti Aayog pic.twitter.com/hSp7IeuJGl
— ANI (@ANI) April 26, 2021
‘पैनिक होने की वजह से अस्पताल में बढ़ रही अव्यवस्था’
दूसरी ओर, एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया का कहना है कि जो भी कोरोना पॉजिटिव आता है, उसमें ये पैनिक हो जाता है कि कहीं मुझे बाद में ऑक्सिजन और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत न पड़े, इसलिए मैं अभी भर्ती हो जाता हूं। इससे अस्पतालों के बाहर बहुत भीड़ हो जाती है और वास्तविक मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है। इस पैनिक के कारण लोग घर पर दवाइयां स्टोर करने लगते हैं और इससे बाजार में जरूरी दवाइयों की बेवजह कमी हो रही है। कई लोग सोचते हैं कि कोरोना है तो मैं पहले दिन ही सारी दवाई शुरू कर लेता हूं, इससे साइड इफेक्ट ज्यादा होते हैं।
We cannot let the pace of COVID19 vaccination decline in the face of the emerging situation. In fact, vaccination should be escalated: Dr. VK Paul, Member-Health, Niti Aayog pic.twitter.com/9oMXXDZ280
— ANI (@ANI) April 26, 2021
‘पूरे देश में 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन’
वहीं, गृह मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी ने बताया कि देश में मेडिकल ऑक्सिजन का उत्पादन ज्यादा बढ़ा है। हमारी ऑक्सिजन उत्पादन क्षमता 7,259 मीट्रिक टन है। 24 अप्रैल को 9,103 मीट्रिक टन ऑक्सिजन का उत्पादन हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कुछ राज्य है जहां सक्रिय मामलों की संख्या ज्यादा बनी हुई है। इनमें महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात और तमिलनाडु राज्य शामिल है। पूरे देश में अब तक 14 करोड़ 19 लाख कोरोना की डोज लग चुकी है।















